बांदा, मार्च 3 -- जनपद में भी 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत 2838.94 लाख के कार्यों का शिलान्यास कराया गया। मुख्यंत्री द्वारा गोरखपुर में किए गए प्रोजक्ट अलंकार योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों केक्रम में यहां भी शिलान्यास कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पाइप पेयजल की सुविधा,बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय ब्लॉक की स्थापना,मल्टीपरपज हॉल एवं शहर के राजकीय इण्टर कालेज के नवीन भवन के निर्माण सम्बन्धी कार्य भी कराने के लिए स्वीकृति एवं धनराशि शासन स्तर से प्राप्त करायी गयी है। जिसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा कराया जाएगा। इन कार्यों का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नपा अध्यक्ष मालती बासू,स्वर्ण सिंह ब्लाक ...