बांदा, नवम्बर 6 -- दुधमुही बच्ची को छोड़ महिला ने दरवाजे की कुंडी से रस्सी से फंदा बनाकर अत्महत्या कर ली। वहीं मायका पक्ष से मृतका के चाचा ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। बबेरु थानाक्षेत्र के गांव आहार निवासी 23 वर्षीय रन्नो पत्नी राजेश यादव ने मंगलवार सुबह घर के कमरे में दरवाजे की कुंडी में रस्सी से फंदा बनाकर अत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। वहीं देर शाम मायका पक्ष से पहुंचे मृतका के चाचा शम्भू यादव व मुकेश यादव ने ससुरालियों पर भतीजी की हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि ससुरालियों ने सुबह की फांसी की सूचना शाम चार बजे दी। सूचना मिलने के बाद करीब सात बजे ससुराल पहुंचे। तब तक ससुराल के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। कहा कि पिछले मंगलवार को ससुराल ...