बांदा, नवम्बर 14 -- बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता को हाईकोर्ट से राहत मिली है। न्यायालय ने उनकी बहाली और मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। सप्ताह भर में न्यायालय को अवगत कराने को कहा है। व्हाट्सएप ग्रुप पर संविदा कर्मचारियों द्वारा जेई के सम्मान के विरुद्ध की गई चैटिंग को सबूत मानते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है। नरैनी विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता रामलाल को दक्षिणांचल विद्युत वितरण लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक के आदेश पर दो सितंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। जेई की बाइक के नंबर प्लेट में जूना अखाड़ा लिखा था। कुछ और आरोप थे। विभाग ने इसकी जांच कराना भी जरूरी नहीं समझा। बिना कोई वजह निलंबन के खिलाफ जेई ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पांच जनवरी तक अवर अभियंता रामलाल की...