बांदा, नवम्बर 6 -- नई मशीनें और मीठी सुपाड़ी बनाने का कच्चा माल देने के नाम पर कारोबारी से लाखों रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद कारोबारी को सिर्फ दो पुरानी मशीने भेज दीं। कच्चा माल भी नहीं भेजा। पीड़ित कारोबारी ने शहर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली के गायत्री नगर, परशुराम तालाब के पास निवासी राजेश साहू के मुताबिक, मीठी सुपाड़ी के प्रोडक्ट के कारोबार के लिए जयपुर के 32 अजमेर रोड़ वारिस स्कूल के पीछे निवासी जीतू सिंह राजपूत पुत्र तेज सिंह राजपूत से मिला। वहां मीठी सुपाड़ी बनाने की मशीन, पैकिंग मशीन व कच्चा माल देने की बातचीत तय हुई। इसके बाद वह वापस आ गया। इसके बाद आरोपित ने मशीन व कच्चा माल के लिए कई बार में कुल 11 लाख 90 हजार 870 रुपये आरटीजीएस के जरिए लिए। इसके बाद आरोपित ने दो मशीनें सिलाई करने वाली व रैपर ...