बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। मर्का थाना क्षेत्र में पीआरवी में तैनात सिपाही गौरव यादव ने घरेलू कलह के चलते अपनी 32 वर्षीय पत्नी शिवानी और तीन वर्षीय बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बेटी परी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि पत्नी शिवानी यादव गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। घटना बुधवार रात मकर संक्रांति के अवसर पर मेला से लौटने के बाद हुई। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि बेटी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। आरोपी सिपाही का मोबाइल नदी किनारे मिला है, जिससे उसके नदी में कूदने की संभावना है। नदी और अन्य संभावित स्थानों पर टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। गौरव यादव पिछले डेढ़ साल से मर्का कोतवाली में तैनात था और उस...