बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात लिपिक अखिलेश को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्यालय में घूस लेते वीडियो वायरल होने पर की गई है। वीडियो की सत्यता की जांच को डीएम जे. रीभा ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है और हफ्तेभर में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें साफ नजर आ रहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का लिपिक अखिलेश अपनी सीट पर बैठा है। ठीक सामने की कुर्सी पर बैठे युवक से रुपये लेता है और गिनता है। वीडियो छह सेकेंड का है। वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही डीएम ने अखिलेश को निलंबित कर दिया। मामले में एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया कि डीएम ने प्रकरण की जांच को तीन सदस्यीय कमेटी गठित...