बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा। शहर के स्वराज कालोनी स्थित गली नंबर-एक में सोमवार को सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने एक बैंक की नई शाखा का दीप जलाकर व फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक के कानपुर जोन क्लस्टर हेड अर्जुन बनर्जी समेत राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक बैंकों के लेनदेन को सुचारु रुप से चलाना ही मकसद होना चाहिए। बैंक के शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारियों का व्यवहार सरल, सहयोगात्मक और सकारात्मक होगा। तभी लोग बैंकों की शाखा तक पहुंचेंगे और बैंक में मिलने वाली सुविधाएं का लाभ उठा पाएंगे। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्य प्रभा गुप्ता, संदीप अग्रवाल गुड्‌ड़ा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, प्रकाश साहू आदि उपस...