बांदा, अक्टूबर 29 -- महुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत मसुरी में करीब सवा दो लाख की अनियमितिता में दोषी पाए गए सचिव, प्रधान व तकनीकी सहायक पर छह माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर दोषी को बचाने का आरोप लगाया है। कहा कि डीएम के पास जांच आख्या नहीं भेजी जा रही है। ग्राम पंचायत मसुरी के देव कुमार मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने मई माह में ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक पर सरकारी धनराशि में सवा दो लाख का बंदरबाट करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि विद्यालय में टायलीकरण के नाम पर करीब दो लाख रुपये फर्जीवाड़ा से निकाल लिया। इसके अलावा अमृत सरवोर में सीमेंटेड सीढ़ियां तथा आरसीसी रोड में गिट्टी भराने के नाम पर लाखों रुपये का बंदरबाट कर लिया। शिकायत के बाद डीपीआरओ ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई। इसमें प...