बांदा, नवम्बर 11 -- विकास खंड जसपुरा के प्राथमिक विद्यालय के खप्टिहा खुर्द के कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अध्यापकों के समय से विद्यालय न पहुंचने और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) में मनमानी करने की बात कही जा रही है। हालांकि आपका अपना अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में विद्यालय के बच्चे भी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि शिक्षक रोजाना देर से आते हैं। प्राथमिक विद्यालय खप्टिहा खुर्द में कुल दस शिक्षक तैनात हैं। लेकिन कोई भी शिक्षक निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में लगभग 250 छात्र नामांकित हैं। शिक्षकों के समय न आने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की...