बांदा, नवम्बर 11 -- पढाई के दौरान शोर मचा रहे छात्र को मना करना एक छात्र को भारी पड़ गया। तीन छात्रो ने छात्र को लाइब्रेरी के अंदर बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उल्टा छात्र को कैरियर खराब करने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। गिरवां थाना क्षेत्र के मुरवा अंगद पुरवा निवासी शत्रुघन पुत्र प्रमोद कुमार ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अलीगंज स्थित एक लाइब्रेरी में पढने गया था। तभी पीछे बैठा छात्र शोर मचा रहा था। शत्रुघन ने छात्र को शोर मचाने से मना किया। इससे नाराज छात्र ने अपने अन्य साथियो को बुला लिया। छात्रों ने शत्रुघन को लाइब्रेरी के अंदर बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिया। उसने अलीगंज पुलिस चौकी और कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही...