बांदा, फरवरी 26 -- शॉर्टसर्किट से एक गरीब का आशियाना जलने के साथ झुलसने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। पीड़ित ने आग लगने की सूचना दमकल और पुलिस को दी। न तो दमकल पहुंची, न ही पुलिस। ग्राम पंचायत खम्हौरा निवासी राजेश पुत्र गया प्रसाद वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास कच्चा घर बनाकर रहता है।उसी में अपने मवेशी बांधे था। रविवार करीब 12:00 बजे उसके खपरैल से आग की लपटें उठने लगीं। बगल के घर में रहनेवाले भाई ने देखा तो शोर मचाते हुए आवाज लगाई। आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग विकराल होने की वजह से हरसंभव कोशिश नाकाम रही। सूचना दमकल और पुलिस को दी गई। लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इस पर इकट्ठा हुए लोगों ने विद्युत मीटर से तार काटे और मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले गरीब की गृहस्थी जलने के साथ तीन मवेशियों की जान चली गई। ग्राम प्रधान दिने...