बांदा, जनवरी 31 -- बांदा। ग्राम करबई में स्व. फरजंद अली ममोरियल इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग और सांस्कृतिक काय्रक्रम प्रस्तुत करके सबका मनमोह लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि समेत अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम इरफान उल्ला खान ने दीप प्रज्लवलित कर की। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम ने सभी की हौसल आफजाई करते हुए कहा कि बांदा जनपद के छोटे ग्राम करबई में यह आयोजन काबिले तारीफ है। तालीम हासिल करने के लिए सभी अभिभावकों को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए विशिष्...