बांदा, नवम्बर 17 -- बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंडवासियों को यह किराया रास नहीं आ रहा है। 16 नवंबर को केवल चेयरकार में 28 सीटें व एक्जीक्यूटिव क्लास मे 29 सीटें बुक हो पाई हैं। जबकि दूसरी ट्रेने पैक हैं। इसके पीछे महंगा किराया रोड़ा बना रहा है। उन्होंने कहा कि बांदा से गुजरने वालीअन्य ट्रेनों में एसी थर्ड का किराया लगभग आधा है। यात्री सस्ती ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद यात्रा कर रहे हैं। रेलवे को किराये पर विचार करना होगा। कहा कि वाराणसी से खजुराहो तक दौड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस की चमक तो है,लेकिन जेब पर भारी किराया यात्रियों को दूर भगा रहा है। वंदे भारत का चेयर कार किराया 1130 रुपये है, जो ...