बांदा, नवम्बर 14 -- यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीरियल आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लंबित मांगों को लेकर डायट परिसर में धरना दिया। डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर कहा कि यदि समस्याएं जल्द निस्तारित नहीं हुईं तो आगे भी आंदोलन होगा। प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव के आह्वान पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कार्यालय में जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने धरना दिया। कहा कि शिक्षा निदेशालय स्तर पर उनकी 19 सूत्रीय मांगे अरसे से लंबित हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक को संबोधित ज्ञापन डायट प्राचार्य को सौंपा। चेतावनी दी कि यदि मांगो एवं समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो 27 को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय में धरना दिया जाएगा। इसके बाद 25 फरवरी से...