बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीएचसी तिंदवारी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगाहनी गांव निवासी 32 वर्षीय नीरज मंगलवार किसी काम से बांदा आया था। रात में वह कार से वापस गांव आ रहा था। कार में गांव का 27 वर्षीय अंकित , 26 वर्षीय मनीराम व 26 वर्षीय प्रियांशु भी था । रात करीब दस बजे कार जैसे ही मूंगुस गांव के पास पहुंची तभी फतेहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टकराने के बाद सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई और उसके परखचे उड़ गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निका...