बांदा, अक्टूबर 28 -- जनपद में रविवार की रात शुरू हुई रिमझिम बारिश सुबह भी नहीं थमी। कुछ स्कूली बच्चे छाते का सहारा लेकर तो कुछ भींगते हुए विद्यालय पहुंचे। उधर, कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होने से शहर में जगह-जगह दलदल व कीचड़ हो गया। तापमान में करीब चार डिग्री कमी आने से ठंड का असर भी बढ़ गया है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। पिछले 24 घंटे में जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। करीब पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। मौसम में बदलाव की वजह तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रही। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को सुबह से रिमझिम बारिश के बीच लोग कामकाज को निकले। बच्चों को ...