बांदा, नवम्बर 17 -- राशन कम देने का विरोध करने पर कोटेदार और उसके गुर्गो ने चाचा-भतीजे को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद चाचा को कानपुर रेफर कर दिया। अतर्रा कस्बा निवासी 40 वर्षीय गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद हनीफ रविवार को अपने 13वर्षीय भतीजे मोहम्मद मुजतबा रजा पुत्र मोहम्मद रफीक के साथ राजकुमार कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। राजकुमार के यहां भीड़ अधिक होने पर वह दूसरे कोटेदार के यहां राशन लेने पहुंच गया। अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार एक किलो गेहूं और एक किलो चावल कम दे रहा था। मुस्तफा ने विरोध किया तो इसी से नाराज होकर कोटेदार उससे गाली गलौज करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद दो गया।...