बांदा, अक्टूबर 29 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को युवक ने पहले प्यार के झांसे में लिया। अब अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज न होने पर युवती ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदश पर पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवती का आरोप है कि उसके मकान के बगल से कूपन बेचकर मार्केटिंग का काम करने वाला दीपक राजपूत नाम का युवक किराये से रहता था। भाई से उसकी मित्रता होने पर वह घर आने-जाने लगा। इसी बीच दीपक से उसके प्रेम संबंध हो गए। दोनों लोग फोन से वीडियो व आडियो कॉलिंग करते थे। घरवालों को जानकारी हुई तो मिलने पर पाबंदी लगा दी। बाद में उसका फोन लेकर दीपक कानपुर चला गया। फोन में इंस्टाग्राम आईडी खुली हुई थी। दीपक इसका अभी तक उपयोग कर रहा है। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया, फेसबुक में ...