संवाददाता, फरवरी 17 -- यूपी के बांदा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने दूसरे समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाली अपने कथित प्रेमिका को चाकू से गोद दिया। इस घटना के प्रतिशोध में भीड़ ने युवक को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद लड़की और लड़के दोनों के गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। पुलिस ने युवक और युवती दोनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बांदा के पैलानी थानाक्षेत्र के महबरा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या कर दी गई। गांववालों का आरोप है कि वारदात को दूसरे समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले उसके कथित प्रेमी ने अंजाम दिया। भीड़ ने युवक को पकड़ लिया। गुस्‍से में वहीं युवक की पिटाई शुरू कर द...