बांदा, दिसम्बर 8 -- बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया है। इस मामले में बंदी की सुरक्षा में तैनात चार हेड कांस्टेबल व आरोपी बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रतिसार निरीक्षक वेलास यादव ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने भागे हुए बंदी पर ईनाम घोषित कर दबिश देना शुरू कर दिया है। आरोपी बंदी अतुल सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह, मुनऊ खेड़ा, बिहार, जनपद उन्नाव का निवासी है। बांदा जिला कारागार में चोरी के मामले में बंद था। जिसे दो सितंबर 2025 को चिल्ला थाना पुलिस ने पेट्रोल भरवाकर चकमा देने के मामले में आरोपी को जेल भेजा था। उसे 17 नवंबर 2025 को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उसे भर्ती कराया गया था। अतुल सिंह की सुरक्षा में रिजर्व पुलिस लाइन, बांदा के चार हेड कांस्...