बांदा, दिसम्बर 1 -- नियोजन विभाग के मूल्यांकन अधिकारी संतराम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त होने के संबंध में कई ग्रामों का भ्रमण किया। ग्राम लामा, पपरेंदा, तहसील पैलानी के ग्राम खप्टिहाकला का भ्रमण करते हुए योजना के लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की l इससे पूर्व उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार धर्मेंद्र से मिलकर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के क्रियान्वयन में व संचालन के संबंध में जानकारी ली। योजना में कोई परेशानी तो नहीं आई के संबंध में लोगों से जानकारी ली। निरीक्षण के समय मनोज कुमार नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी, महेंद्र सिंह एलआईसी शंभूलाल राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...