बांदा, नवम्बर 14 -- थाना बिसंडा पुलिस द्वारा मानसिक रुप से मंद युवती के परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्द किया गया। ग्राम परसेटा अंश सिंहपुर में एक युवती जो मानसिक रूप से मंद है। अपना नाम, पता नहीं बता पा रही है ऐसी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस उससे मिलने पहुंची। उक्त युवती से नाम पता पूछा गया तो नहीं बता पाई। पुलिस ने आसपास के लोगों व चित्रकूट के थानों से सम्पर्क कर जानकारी की तो पाया कि उक्त युवती पहाड़ी थाना चित्रकूट के ग्राम नादी की रहने वाली है। कुछ दिन पूर्व अपनी मौसी के यहां ग्राम साईपुर थाना पहाड़ी चित्रकूट आई थी। घरवालों को बिना बताए कहीं चली गई थी। घरवाले उसकी खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा युवती के परिजनों से संपर्क कर थाने बुलाया गया। उसकी मौसी व ममेरे भाई को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...