बांदा, फरवरी 10 -- कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया गया। जिसमें वेशभूषा प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने माता सीता की छवि व छात्रों ने श्रीराम केआदर्शों को वेशभूषा के माध्यम से धरातल में उकेरा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधरोपण,वेशभूषा कार्यक्रम,ड्राइंग और पेटिंग प्रतियोगिता व इसकी प्रदर्शनी के साथ आयोजित की गई। प्रतिभागियों द्वारा पांच प्रकार के पौधों पीपल,काकर,जामुन, आम व वट के पौधरोपण द्वारा किया गया। इसके बाद वेशभूषा प्रतियोगिता हुई।जिसका विषय भगवान राम व माता सीता के जीवन के विभिन्न आयामों पर आधारित रहा। वेशभूषा कार्यक्रम में स्नातक की सूकीर्ति,आकांक्षा, अपूर्वा,लवी गुप्ता,मोहनी,निशा देवी ने माता सीता की छवि व उनके आदर्शों को वेशभूषा के माध्यम से धरा...