बांदा, मार्च 18 -- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने शिविर के चौथे दिन महिला सशक्तीकरण और मतदान पर जागरूक किया। इसके साथ ही नुक्कड नाटक से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर बल दिया। तीनों इकाइयों की स्वयंसेवक छात्राओं ने विभिन्न मोहल्लों अहिर,दरीऔर बारी मोहल्ला में जाकर लोगों को बताया कि चुनाव में मतदान का प्रयोग करते समय महिला हितों का ध्यान रखें और अधिक से अधिक मतदान करें। इसके अतिरिक्त द्वितीय और तृतीय छात्राओं चेतना,मान्सी,शगुफ्ता,गीतांजलि, स्नेहा,अंशिका,दुर्गा ने महिला सशक्तिकरण तथा तृतीय इकाई की छात्राओं शिवानी,खुशबू,मोहिनी और अन्य छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। महिला दरोगा अनुपमा तिवारी ने मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण पर अपना व्याख्यान दिया। इस दौरान डा. सबीहा ...