बांदा, जनवरी 7 -- बांदा संवाददाता। चुनावी तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का कार्य पूरा कर एक बड़ा कदम उठाया है। जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिसमें 1.75 लाख मतदाता ऐसे हैं जो सूची से बाहर हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 13 लाख 49 हजार 521 मतदाता थे। जिनमें 87 प्रतिशत 11 लाख 74 हजार 100 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज किया गया। 94.5 प्रतिशत अर्थात 11 लाख 09 हजार, 456 मतदाताओं को मैप, 13 प्रतिशत यानि एक लाख 75 हजार 421 मतदाताओं को एएसडी के रूप में दर्ज किया गया है। छह जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में छह लाख 51 हजार 173 पुरुष, पांच लाख 22 हजार 891 महिला, 36 अन्य कुल 11 लाख 74 हजार 100 मतदाता विद्यमान हैं। कहा कि वह अपना जन्म व निवास ...