बांदा, अक्टूबर 9 -- बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर गांव में मकान के विवाद में भाई और पिता ने लाठी से पीटकर एक युवक को मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर गांव निवासी रामखेलावन 24 पुत्र भोला ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। नवरात्र में छोटे भाई दीपक से बंटवारा हो गया था। रामखेलावन और दीपक अलग-अलग मकान बनवा रहे थे। रामखेलावन की नींव भर चुकी थी। इस पर एक बीता जमीन अधिक लेने को लेकर दीपक मकान नहीं बनवाने दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक अपने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई रामखेलावन की लाठियां से पीट कर हत्या कर दी। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पता...