बांदा, नवम्बर 6 -- शहर के एक विद्यालय में बुधवार को बौद्धिक मंथन व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम हुआ। तीन पुस्तकों का विमोचन करने के बाद वक्ताओं ने राष्ट्र व समाज में धर्मांतरण, नकारात्मक सोच तथा कर्तव्यबोध के प्रति जागरूकता को लेकर चर्चा की। देशभक्ति एवं सकारात्मक परिवर्तन के भाव को सुदृढ़ करने के लिए प्रज्ञा प्रवाह, ब्रह्मावर्त परिषद कानपुर प्रांत के अंतर्गत जिला इकाई बांदा एवं प्रचार आयाम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बौद्धिक मंथन कार्यक्रम में प्रचार आयाम द्वारा सृजित पुस्तकों का विमोचन हुआ। इनमें डॉ.जितेंद्र वाजपेयी की रामावतार, डॉ.अशोक सिंह परिहार की लिखित रिसर्च मेथडोलॉजी व लेखक डॉ.नवीन कुमार की टिकाऊ खेती के प्रकार पुस्तक शामिल रहीं। कुटुंब प्रबोधन के जिला संयोजक अवधेश द्विवेदी ने समसामायिक विषय पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...