बांदा, नवम्बर 6 -- साइबर अपराधियों ने खुद को दिल्ली पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बताकर रिटायर शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 36 घंटे तक अपने जाल में फंसाए रखा। शिक्षक ने 36 लाख रुपये का आरटीजीएस भी कर दिया। हालांकि फाइनल अप्रूवल के समय बैंक मैनेजर को शंका हुई तो उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस को जानकारी दी। बैंक व पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धनराशि तुरंत रोक दी। शिक्षक की तहरीर पर मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है। एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक ने मंगलवार को साइबर थाने में जानकारी दी कि एक सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ 36 लाख रुपये की ठगी हुई है। साइबर पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि ठगों ने स्वयं को सीबीआई व दिल्ली पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित शिक्षक को कॉल किया और बताया कि उनके नाम से संदीप कुमार नामक व्यक्ति के मामले में संदिग्धता पाई गई है। ठगों ...