बांदा, फरवरी 13 -- बेमौसम बारिश और रात में पड़े ओलों के कहर से किसान अब हताश हो चुका है । खेतो में लहलहाती फसलों को हाथ से निकलता देख किसान परेशान है । सोमवार की रात्रि पड़े पानी के साथ ओलों से ज्यातादर क्षति दलहनी फसलों में हुई है । बदौसा और नरैनी क्षेत्र में बारिश और ओला से किसान कराह उठा है। बदौसा और फतेहगंज क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवो के किसान पड़े ओलो से हताश हुए है । सोमवार की रात पड़े ओलो से ज्यादातर सरसों,मसूर,मटर,अरहर की फसलों को नुकसान हुआ है। जनपद के अंतिम छोर पर बसे गांव संग्रामपुर,जरकढा,कुरुहू,बरछा डडिया,रक्सा,डढ़वा मानपुर , फतेहगंज,कारीडाड़ी आदि गांवो के मानसूनी बारिश पर आधारित फसलें बोते है। फतेहगंज निवासी किसान रमेश वर्मा,कैलाश सोनी,नरेंद्र पटेल,रामबाबू पटेल आदि का कहना है कि हमसे प्रकति भी रूठी है । पहले ग़लन और कोहरे ने ...