बांदा, नवम्बर 17 -- कृषि विभाग की ओर से योजना के तहत किसानों को दलहन बीज मिनी किट मुफ्त दिए जा रहे हैं। बुकिंग करा चुके तमाम किसान अभी तक किट लेने नहीं पहुंचे। जिला कृषि अधिकारी ने ऐसे किसानों को एक दिन की और मोहलत दी है। इसके बाद वेटिंग वाले किसानों को किट दे दिए जाएंगे। जनपद को राज्य सहायतित निशुल्क तिलहन मिनी किट योजना के तहत सरसों की 9050 मिनी किट वितरण का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 7374 मिनी किट की बुकिंग हो पाई है। इसी तरह अलसी की एक हजार लक्ष्य के सापेक्ष 534 का वितरण हुआ है। दौरे पर आए अपर कृषि निदेशक ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी और वेतन रोकने की हिदायत दी थी। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा है कि दलहन व तिलहन बीज मिनी किट वितरण के लिए किसानों ने बुकिंग तो करा ली है, पर वह लेने नहीं आ रहे हैं। कृषकों के पंजीकरण में दर्ज ...