बांदा, नवम्बर 2 -- बांदा। बिजली विभाग के बबेरू उप खंड कार्यालय में उपभोक्ताओं के बकाया बिल जमा करने के बाद टीजी-2 कर्मचारी 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जब वसूले गए बिल की धनराशि जिला मुख्यालय स्थित डिवीजन कार्यालय में जमा नहीं हुई तो अधिकारियों ने खोजबीन की। उसका कहीं पता नहीं चलने पर एक्सईएन ने उसे निलंबित कर दिया। एसडीओ ने बबेरू कोतवाली में कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी है। जनपद के छोटे-बड़े बिजली बकायेदारों से वसूली को लेकर शासन स्तर से दबाव है। त्योहारों के सीजन में छुट्टियों के चलते बिल की वसूली भी प्रभावित हुई। त्योहार के बाद बिजली विभाग के सभी उप खंड कार्यालयों में काउंटर लगाकर बकाया बिल जमा किया गया। उप खंड कार्यालय बबेरू में काउंटर पर बिल जमा करने की जिम्मेदारी टीजी-2 कर्मचारी घनश्याम को दी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक काउंटर में ...