बांदा, नवम्बर 11 -- फतेहपुर से आई प्रतिबंधित रोडवेज बस सोमवार को दोपहर में बस स्टैंड से चंद कदम दूर बीच सड़क पर खराब हो गई। इससे यहां करीब एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। पैदल राहगीर और बाइक सवार इधर-उधर से निकलने का जतन करते रहे। ट्रैफिक सिपाहियों व यहां तैनात चार होमगार्ड जवान मशक्कत करते रहे। करीब एक घंटे के जाम में करीब दस रोडवेज बसें, स्कूली वाहन, एंबुलेंस व अन्य वाहन फंसे रहे। रोडवेज बस स्टैंड, पुराने ओवरब्रिज व पीलीकोठी में यातायात माह में हर रोज घंटों जाम लग रहा है। सोमवार को भी लोगों को निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर करीब डेढ़ बजे रोडवेज बस स्टैंड से 100 मीटर दूर फतेहपुर से आई खचाड़ा प्रतिबंधित बस बीच सड़क में बंद हो गई। चालक ने लाख जतन किए पर स्टार्ट नहीं हुई। बाद में यात्रियों के साथ मिलकर बस में धक्का लगाया पर मेहनत असफल...