बांदा, नवम्बर 17 -- प्राइवेट प्राथमिक चिकित्सा मित्र मेडिकल सोसाइटी के बैनर तले लगभग 15 वर्षों से संघर्षरत संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित विभागीय अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2015 में पारित फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट को देश के सभी राज्यों में लागू किया जाए। एक दिवसीय प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि प्रधानमंत्री की बहुउद्देशीय प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थापित आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों की अनिवार्यता के साथ डिप्लोमाधारी फार्मासिस्टों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाये। प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में निकल रहे फार्मोसिस्टों के लिये मेडिकल ...