बांदा, अक्टूबर 28 -- विभिन्न विकास कार्यों के फर्जी कार्य दिखाकर भुगतान करने के मामले में जिलाधिकारी ने बड़ोखरखुर्द ब्लॉक के करहिया प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच करने में मिली अनियमितताओं में 10,76,854 रुपये के गबन के दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है। ब्लॉक बड़ोखरखुर्द के ग्राम पंचायत करहिया में ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर लाखों रुपये के फर्जी कार्यों को दिखाकर भुगतान करने के संबंध में डीएम से शिकायत की थी। डीएम जे. रीभा ने इसकी जांच डीपीआरओ की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी से करायी। जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत में नियमावली का पालन किए बगैर गलत तरीके से कार्यों की संस्तुति दी गई। इतना ही नहीं, फर्जी तरीके से अस्थाई गोशाला की सफाई, विकसित भारत संकल्प यात्रा, मेरी माटी मेरा देश...