बांदा, फरवरी 18 -- बांदा/पैलानी, संवाददाता। पैलानी थाना क्षेत्र के महाबरा गांव में मारी गई प्रेमिका जाकरीन और प्रेमी राहुल उर्फ मुसीद दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। इनकी पहली मुलाकात अगस्त 2022 में यमुना नदी पार करते समय एक नाव में हुई थी। दोनों में बातचीत हुई और नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। बातचीत के दौरान प्रेम पनपा, मुलाकातों का दौर भी चला, लेकिन धार्मिक बंदिशों की वजह से दोनों के प्रेम को किनारा न मिल सका। हालांकि राहुल के धर्म परिवर्तन कर लेने के बाद जाकरीन की मां हजारा राहुल को अपनाने के लिए तैयार थीं, लेकिन जाकरीन की बुआ इसके खिलाफ थीं। इसके बाद जाकरीन का निकाह दूसरी जगह करा दिया गया। इसी से राहुल आहत था और उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला। सबादा गांव निवासी राहुल वाल्मीकि 12वीं तक पढ़ा था। अगस्त 2022 को वह लखनऊ जा रहा था। ...