प्रयागराज, मई 23 -- बांदा में चार दिवसीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रयागराज कमिश्नरेट की महिला व पुरुष वर्ग की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। टीम के प्रयागराज पहुंचने पर पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया। 13 से 16 मई तक बांदा में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रयागराज पुलिस पुरुष वर्ग की टीम ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। बैडमिंटन व्यक्तिगत चैंपियनशिप में मुख्य आरक्षी आलोक कुमार मिश्रा (प्रशिक्षक) ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जोन में सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। टेबल टेनिस में आरक्षी अनुराग ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ओपन डबल्स बैडमिंटन में आलोक मिश्रा व विपुल श्रीवास्तव और टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। एसीपी राजकु...