बांदा, नवम्बर 14 -- पेंशनरों को अब जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डाक विभाग ने बुजुर्ग पेंशनरों को राहत देने के उद्देश्य से उनके घर पर ही जीवित प्रमाण पत्र बनाकर देने की पहल शुरू कर दी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए पेंशनर को घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाएगा। डाक अधीक्षक बांदा अरुण कुमार ने बताया कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व पेंशनर्स कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान अभियान शुरू किया है। इसमें चेहरा फिंगरप्रिंट व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पेंशनर को यह सुविधा घर बैठे ही दी जा रही है। बताया कि यह सेवा आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है। प्रमाण पत्र बनने का एसएमएस भी पेंशनर्स के पास आएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि पेंशनर को अपने घ...