बांदा, मार्च 3 -- लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ एसएसबी ने संबेदनशील स्थानो का भ्रमण कर लोगो को भयमुक्त होकर मतदान करने का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस द्वारा कार्य़वाही तेज कर दी गई है । इसी क्रम में रविवार को पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएसबी) के द्वारा नरैनी क्षेत्र के अतर्रा रोड, जवाहर नगर, किदवई नगर, देवी नगर, सुभाष नगर, बरुआ स्योढ़ा, बांसपोखरी, शुक्लन टोला, कालिंजर रोड, करतल रोड, बांदा रोड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया । इसके अलावा सवेदनशील स्थानो का भी जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...