बांदा, दिसम्बर 1 -- पति अक्सर कहता है कि तुम्हारे दांत अच्छे नहीं है.. तुम यहां से भाग जाओ। दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने साफ कह दिया है कि या तो स्कार्पियो लाओ या अपनी लड़की ले जाओ। इसी अपमान से आहत होकर सितंबर में पिता की भी जान चली गई। यह कहना है एक नवविवाहिता का, जिसने नगर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न, धमकी और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने कोतवाली नगर पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में हुई थी। पति एक कंपनी में मैनेजर हैं। शादी के महज पांच दिन बाद ही पति ने स्कॉर्पियो कार की मांग शुरू कर दी थी। महिला का आरोप है कि दहेज में कार न मिलने पर पति और ससुराल पक्ष उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पति अक्सर कहता था कि तुम्हारे दांत अच्छे नहीं हैं, यहां से भाग जाओ,...