बांदा, नवम्बर 17 -- गांव के दबंगों ने पहले एक हत्या के आरोप में घर के पुरुषों को जेल भिजवा दिया। इसके बाद घर की महिलाओं के साथ मारपीट की और फसलें उजाड़ दीं। जेल से छूटकर आए तो भी गांव के दबंग धमकाते रहे। मजबूरी में पूरे परिवार ने घर छोड़ दिया। सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पैलानी थाने के खप्टिहाकलां गांव निवासी संतोष सिंह व उसके भाई अनिल सिंह व प्रदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गांव के शिवदत्त द्विवेदी से उनकी रंजिश है। पिछले वर्ष हत्या के झूठे मामले में रिपोर्ट दर्ज करा विरोधियों ने जेल भेजवा दिया। वह दस माह जेल में रहे और बाद में हाईकोर्ट से जमानत हुई। उनके जेल में रहते गांव के सोम द्विवेदी, शिवदत्त व उनके घर की महिलाओं ने घर की महिलाओं से मारपीट की। संतोष की पत्नी ने चौकी, थाना से लेकर एसपी और मुख्यमंत्री तक शिकायत की।...