बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता। दो बेटियों को लेकर डेढ़ माह से मायके में रह रही पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगा युवक ने माथे पर गोली मारकर जान दे दी। घटना गुरुवार देर रात गिरवां थाना क्षेत्र के रींगा गांव की है। जान देने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पत्नी पर धोखा देने के साथ ही सास और साले पर भी आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहा है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रींगा गांव निवासी हबीब (28) पुत्र शुबराती की शादी 15 जून 2021 को सैमरा की रहने वाली रूबीना से हुई थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं। परिजनों के मुताबिक 15 मार्च को रूबीना दोनों बेटियों को लेकर मायके चली गई थी। हबीब के बा...