बांदा, अक्टूबर 29 -- युवती के साथ दहेज उत्पीड़न व मारपीट में पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवती ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे व बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बबेरू कस्बा तिंदवारी रोड निवासी विनीता देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी दस मई 2019 को ओरन ग्रामीण के विशाल पुरवा में बृजकिशोर के साथ हुई थी। पति शराबी व शातिर है। शादी केबाद से ही उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। इसमें ससुर रामपति व सास तुलसा देवी भी सहयोग करती हैं। दहेज को लेकर आए दिन दबाव बनाते रहे। पति उसके चरित्र पर भी शक करता है। बच्चों को दूसरे का बताकर उन्हें भी पीटता है। सभी को कमरे में बंदकर दिन-दिन भर बंदकर चला जाता था। कई बार बच्चों के साथ रात में घर से निकाल चुका है। उसकी ए...