बांदा, दिसम्बर 1 -- ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों के थोपे जाने पर ब्लॉक कार्यालय में सचिवों ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। सभी सचिवों ने प्रदेश व्यापी क्रमिक सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत काली पट्टी बांधकर की। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने संयुक्त तत्वावधान में कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। शासन को पूर्व में दिए गए पत्रों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेने से दोनों संवर्गों के लोगो ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पंचायत सचिवों ने आंदोलन की शुरुआत की। प्रदेश में क्षेत्रीय ग्राम सचिव अपना मूल कार्य नियमित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर गैर विभागीय कार्य जैसे फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्...