बांदा, नवम्बर 6 -- बहनोई के घर निमंत्रण में गए युवक को रात में सांप ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की मौत हो गई। फतेहगंज थानाक्षेत्र के गांव दंडवामानपुर निवासी 45 वर्षीय रम्मा प्रजापति पुत्र नत्थू प्रजापति मंगलवार को तिंदवारा निवासी बहनोई रामपाल के यहां निमंत्रण को आया था। देर रात लद्युशंका के लिए उठा तभी अंधेरे में सांप ने पैर में डस लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने अनन फनन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामसखा ने बताया कि उनके मृतक चाचा के एक बेटा व एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...