बांदा, नवम्बर 11 -- नाला निर्माण में मजदूरी करने आए मजदूर को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूरों ने देखा तो अफरा तफरा मच गई। शहर के पीली कोठी पावर हाउस के समीप ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा था। सोमवार को मटौध थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी 24वर्षीय शिवधनी पुत्र झब्बू अपने दो मामा छोटा निषाद और रामलाल निषाद के साथ नाला निर्माण में मजदूरी करने आया था। इसी बीच मोटर लगाकर नाले का पानी बाहर फेंका जा रहा था। शिवधनी जैसे ही मसाला लेकर आया ही था कि उसका पैर मोटर के खुले पड़े तार में छू गया। करंट लगते ही वह चिपक गया। मौके पर मौजूद मजदूर मैकू बचाने गया तो उसे भी करंट लग गया। दोनो लोग दूर जा गिरे। साथी मजदूरों ने देखा तो शिवधनी को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव ...