बांदा, नवम्बर 5 -- नहर में नहाते समय बालिका की डूबने से मौत हो गई। वह बकरी चराने गई थी, तभी नहाने लगी। डूबते हुए आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। तब तक उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव निवासी भोंदू वर्मा की 10 वर्षीय पुत्री प्रीती दोपहर में बकरी चराने खेत गई थी। शाम करीब चार बजे वापस लौटी तो गांव के चौड़ा नहर पुल में नहाने लगी। पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। नहर पटरी से निकल रहे गांव के लोगों ने देखा तो तुरंत कूदकर उसे बाहर निकाला, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। देर शाम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...