बांदा, नवम्बर 11 -- नशे में युवक ने कमरे के अंदर साड़ी से पंखे के हुक पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शहर के जरैली कोठी मोहल्ला निवासी 20 वषीय राहुल पुत्र रामऔतार ई रिक्शा चलाता था। वह रविवार की रात ई रिक्शा चला कर घर आया और कमरे के अंदर चला गया। रात को उसने किसी समय पंखे के हुक पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला। मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता रामऔतार ने बताया की राहुल तीन भाइयों में छोटा था। रात को वह नशे में घर आया था। नशे की हालत में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...