बांदा, नवम्बर 17 -- नशे में बुजुर्ग ने घर से पांच सौ मीटर दूर लगे नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुगौरा गांव निवासी 88 वर्षीय दसवा पुत्र छितुवा ने रविवार की रात घर से चला गया। पांच सौ मीटर दूर नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद जव वह घर नही लौटा तो परिजनो ने उसकी खोजबीन की। देखा तो उसका शव जमीन पर पड़ा था। शव देखते ही घरवालो में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र झल्लू ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता था। वह नशे का आदी था। नशे में ही उसने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...