बांदा, नवम्बर 6 -- विवाहिता ने दुपट्टे से लोहे के गाटर में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को जानकारी हुई तो शव को उतार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मौत की खबर मिलने के बाद पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज न देने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू मार्केट, रामलीला मैदान निवासी 22 वर्षीय सलोनी उर्फ कृष्णा धुरिया पत्नी सूरज धुरिया ने बुधवार सुबह करीब नौ बजे मकान के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में लोहे के गाटर में दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या कर शव को फांसी से लटकाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता मनोज कुमार रैकवार का कहना है कि इसी साल फरवरी म...