बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। शहर के बबेरू रोड स्थित गायत्रीनगर तिराहे से कालका चौराहा के पास तक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अतिक्रमण ढहाया। इससे पूर्व इस मार्ग पर निकलने वाले छह पहिया वाहन आदि का आवागमन रोकने को पुलिस ने कालूकुआं चौराहा, पल्हरी बाईपास पर पुलिस खड़ी कर दी। मार्ग में केवल दो पहिया व कार आदि का ही आवागमन रहा। वहीं पहले से टीम द्वारा चिन्हित मकानों, दुकानों को स्वयं से अतिक्रमण न हटाने को लेकर राजस्व, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने तुरंत खाली करने का अल्टीमेटम सुबह आठ बजे दिया। पूर्वान्ह 11 बजे से बुलडोजर चलाकर चिन्हित हिस्सा तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी। कुछ लोगों ने अधिकारियों से विवाद भी किया। जिसे सख्ती से रोक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...